देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने शनिवार को एग्जिट पोल जारी किये. जिसमें एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल्स में इंडिया गठबंधन कहीं से भी एनडीए के सामने टिकता नहीं दिख रहा है. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो अधिकतर एग्जिट पोल्स में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. कल देर शाम एग्जिट पोल्स के बाद इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है. कांग्रेस ने एग्जिट पोल्स को सरकार द्वारा प्रायोजित बताया है.

कांग्रेस का कहना है कि जो एग्जिट पोल जारी किए गए हैं वह अप्रत्याशित नहीं हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा इस बात की पहले से ही उम्मीद थी कि शनिवार को जारी किए गए एग्जिट पोल सरकार द्वारा प्रायोजित किए गए हैं. ये एक तरह से सरकारी एग्जिट पोल हैं. सभी एग्जिट पोल में भाजपा की बढ़त दिखाई गई है, जबकि जनता का एग्जिट पोल 4 जून को आने वाला है.
शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की जनता सरकार को बदलने के मूड में है, इसलिए निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन कि देश में सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस का मानना है कि कांग्रेस तमिलनाडु में मात्र 9 सीटों पर लड़ी, लेकिन एग्जिट पोल 13 से 15 सीटें दिखा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को जारी किए गए एग्जिट पोलों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस का कहना है एग्जिट पोल एसी कमरों में बैठकर बनाए गए हैं, इसलिए एग्जिट पोलों की विश्वनीयता संदिग्ध है.