हरिद्वार ( Big News Today)
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में सात लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी है मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।पुलिस प्रशासन मामले की जाँच कर रही है।
जहरीली शराब पीने से इन सात ग्रामीणों की हुई मौत।
बिरम पुत्र बलजीत सिंह 60 वर्ष
अरुण पुत्र चंद्रभान 40 वर्ष
राजू पुत्र सेवाराम 45 वर्ष
अमरपाल पुत्र गोपाल 36 वर्ष, निवासी फुलगढ़
मनोज पुत्र धर्मवीर 32
किशन पुत्र राजेंद्र कुमार 32 साल निवासी शिवगढ़।
तेजू पुत्र राम सिंह उम्र 60साल।