बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयान पर कांग्रेस हुई लाल, कहा कि दुष्यंत गौतम ने सोची-समझी रणनीति के तहत दिया विवादास्पद बयान

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और उत्तराखंड प्रोफेशनल कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं मीडिया पैनलिस्ट सुजाता पॉल ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी व दुष्यंत गौतम के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित सवाल के उत्तर में विवादित बयान देने पर आड़े हाथों लिया एवं कड़ी आपत्ति जताई।
दसोनी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस के प्रति निकृष्ट स्तर की टिप्पणी की हो, दुष्यंत गौतम ने पिछले साल सितंबर 2021 में भी कांग्रेस के नेताओं के लिए अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत कांग्रेस जनों ने कोतवाली पलटन बाजार में की थी ।
दसौनी ने कहा कि कांग्रेस के ऊपर टिप्पणी करने से बेहतर होता यदि दुष्यंत गौतम आपके गिरेबान में झांकने का काम करते गरिमा ने कहा की भाजपाइयों ने उत्तराखंड को एक बार नहीं कई बार शर्मसार किया है ।पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार पूर्व विधायक महेश नेगी व विधायक सुरेश राठोर पर लगातार उन्ही के दलों की महिलाओं के साथ दुराचार के आरोपों लगे हैं और अब वर्तमान में अंकिता हत्याकांड ने तो जैसे भारतीय जनता पार्टी और संघ को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया है। दसौनी ने कहा कि दुष्यंत गौतम का यह बयान उनकी बौखलाहट बताता है और कहीं ना कहीं यह एक सुनियोजित षड्यंत्र प्रतीत हो रहा क्योंकि भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था बेरोजगारी इत्यादि से चौतरफा घिरी हुई उत्तराखंड सरकार से जनता एवं विपक्ष का ध्यान भटकाने के लिए पहले बंशीधर भगत और अब दुष्यंत गौतम ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत विवादास्पद बयान दिया है।
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा की एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की कुत्सित और विकृत मानसिकता दुष्यंत गौतम के बयान से उजागर हुई है ।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसी भाषा की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है। भाजपा को अपनी चिंता करनी चाहिए न की कांग्रेस की।ऐसे लोगों को उत्तराखंड से तुरंत हटाया जाए और इस तरह की भाषा बोलने वालों को सजा दी जाए। वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कड़े शब्दों में दुष्यंत गौतम के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अच्छा होगा यदि भाजपा के प्रभारी प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।