देहरादून:- बिग न्यूज़ टुडे (Report By: Faizan khan)
कांग्रेस के नेता राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पीसीसी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की
कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता गौरभ बल्लभ भी रहे मौजूद
राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा यहाँ की सैनिकों की भूमि देवों की भूमि को में नमस्कार करता हूँ उत्तराखंड में तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सरकार पर उठाए सवाल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को करीब से जानता हूँ -; शक्ति सिंह
भाजपा ने कहा एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे, लेकिन राज्य के प्रस्ताव को केंद्र ने ठुकरा दिया ,क्या यही डबल इंजन की सरकार है,
राम मरे या रहीम मरे लेकिन मेरी जेब भरे इस सिंद्धान्त पर मोदी सरकार चल रही है — शक्ति सिंह
जब गुजरात मे कांग्रेस की सरकार थी तब एक भी कर्ज राज्य पर नही था आज गुजरात कर्ज के बोझ में है- गोहिल
गुजरात मे फ़ौजियों को प्लॉट मिलना बंद — यहाँ बीजेपी फौजियों को लेकर राजनीति कर रहे हैं- गोहिल
चार धाम चार काम को लेकर कांग्रेस इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगी- गोहिल
कांग्रेस का वादा 500 से ज्यादा नही बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत।
मंहगाई से पूरा देश त्रस्त हैं कांग्रेस सरकार में आते ही इस पर लगाम लगायेगी — शक्ति सिंह गोहिल
निर्भया फण्ड में जो केंद्र से बजट आया, उसमें राज्य 61 प्रतिशत बजट खर्च नही कर पाई,
पिछले सात साल में केंद्र किसानों का कर्ज माफ नही किया,
पीएम मोदी ने अपने पूंजी पति मित्रों के आठ लाख करोड़ का कर्ज जरूर माफ किया,
मेरा गाँव मेरी सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री अपने गाँव तक सड़क नहीं बना पाए तो और गाँव में वो क्या सड़क बनाएँगे
राज्य में जो जो हवाई अड्डे बने वहां केवल एक बार जहाज उतरा उसके बाद लोगों ने जहाज़ ही नही देखा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ , प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि , गढ़वाल प्रभारी गरिमा दसोनी , प्रवक्ता प्रतिमा सिंह रहे मौजूद