एक तरफ महंगाई की मार, ऊपर से बिजली की दरों में एक बार फिर से बढ़ोतरी, सरकार मस्त – जनता त्रस्त : लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज (मंगलवार) को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पछवादून जिले की कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल के आह्वान पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा हाल में विद्युत बिलों के दामों में पुनः वृद्धि करने का निर्णय व राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष के अंतराल में तीसरी बार विद्युत बिलों में वृद्धि से जो प्रदेश की गरीब जनता पर महंगाई का एक और बोझ सरकार द्वारा लगाया है उसके विरोध में सेलाकुई चौक पर भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया ।

लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा छोटे राज्य उत्तराखंड की जनता का लगातार शोषण किया जा रहा है। एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली की दरों में बढोतरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है। उन्होंने कहा की बिजली की दर यदि बढाई जाती है तो कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ सडको पर उतरेंगे ।

इस मौके पर रवि शेट्टी, सुलेमान खान, विकास नेगी, उत्तम कुमार, मनोज सिंह, नरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, शताब खान, मुंतजीर, इस्लाम अली, फारुख, सलमा, नूर मोहम्मद, यूसुफ अली, जुबैदा, अन्ना, मोहित रतूड़ी आदि मौजूद रहे।