देहरादून/दिल्ली Big News Today
तमाम उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस के दरवाजे हरक सिंह रावत के लिए खुल ही गए। हरक सिंह रावत ने कोंग्रेस जॉइन कर ली है। साथ ही उनकी पुत्रवधु और प्रसिद्ध मॉडल अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है।
दिल्ली में पूर्व सीएम और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले हरक सिंह रावत कई बार सार्वजनिक मंचों से माफी मांग चुके हैं।
और हरीश रावत को बड़ा भाई बताकर सौ बार घुटने टेकने और माफी मांगने की बात कह चुके हैं। अब देखना होगा कि हरक सिंह रावत और पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं का कोंग्रेस कहाँ से चुनाव मैंदान में उतारती है।