हल्द्वानी/नैनीताल (Big News Today) जनपद #Nainital नैनीताल में विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे लोगों के दुकानें व आवास आदि हटाने के शासन के अभियान को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रर्दशन किया है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक, पूर्व विधायक तथा कई सीनियर नेता भी शामिल हुए।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि #सलड़ी से लेकर #गरमपानी #खैरना तक #खुटानी से लेकर #पतलोट #देवली तक तथा #पदमपुरी से #बबियाड़ तक #धानाचूली से #भीड़ापानी तक एवं #भवाली से लेकर #रामगढ़ #नथुआखान #भटेलिया #मुक्तेश्वर आदि तक के सड़क किनारे बसे लोगो के आशियाने उजाड़ने के विरोध में भीमताल रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार को आगे बढ़कर इन परिवारों की रोजी-रोटी को बचाने के लिए वैधानिक उपाय खोजने चाहिए। सरकार का कर्तव्य होता है कि वह मुसीबत आने पर राज्य की जनता के लिए जीवन यापन के तरीके खोजे पर यंहा तो सरकार न्यायालय के आदेश की आड़ में वर्षों से जीवन- यापन कर रहे लोगों को उजाड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को न्यायालय के सामने परेशान जनता की हालत और अपना पक्ष मजबूती के साथ रखना चाहिए।जरूरत पड़ने पर सरकार को अद्यादेश और कानून लाकर प्रदेश की जनता को परेशानी की मार से बचाना चाहिए।

Dan Singh Bhandari दान सिंह भंडारी के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में हल्द्वानी के लोकप्रिय विधायक सुमित हृदयेश Sumit Hridayesh, नैनीताल कांग्रेस के सम्मानित ज़िलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, भीमताल नगर पालिका चेयरमैन देवेन्द्र सिंह चनौतिया, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल Mahendra Singh Pal, पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्य Sanjeev arya, पूर्व ज़िलाध्यक्ष नैनीताल सतीश नैनवाल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुहेल अहमद सिद्दीक़ी , दीवान मटियानी, हरीश बिष्ट, डा.केदार पलड़िया, कुंदन नयाल, इन्द्र पाल आर्या, दुर्गा दत्त तिवारी, गोपाल बिष्ट तथा नीतेश बिष्ट सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
