देहरादून
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने देहरादून में जोशीला प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले महंगाई कम करने का नारा दिया था लेकिन अब महंगाई कितनी बढ़ गई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कोंग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने एश्लेहॉल चौक पर कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने रसोई गैस का सिलेंडर हाथों में उठाकर नारेबाज़ी की।
उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महामन्त्री राजेन्द्र शाह, सहित कई नेता और युवा कोंग्रेस के भी कई पदाधिकारी और नेता शामिल हुए। कांग्रेसियों ने रसोई गैस, पैट्रोलियम और खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, मुद्दाविहीन कोंग्रेस अब सरकार पर आरोप लगाकर अपनी खोई हुई राजनीतिक ज़मीन तलाशने की कोशिश में लगी है। बीजेपी ने कोंग्रेस को आपसी राजनीति में उलझी हुई बताया है।