सीएम त्रिवेंद्र खुद जाएंगे जिलों के भ्रमण पर, मंत्रियों के दौरों पर भी है नज़र

Uttarakhand


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27जनवरी से जिलों के भ्रमण पर जाएंगे। और रात्रि विश्राम भी करेंगे, बीजेपी के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे, और विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने कार्यक्रम की जानकारी दी है

मुख्यमंत्री 27 जनवरी को अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्यमंत्री 28 जनवरी को पौड़ी आएंगे और रात्रि विश्राम श्रीनगर में करेंगे। अगले दिन सीएम देहरादून लौट आएंगे कुछ दिन बाद उनका चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में प्रवास प्रस्तावित है

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के समय सभी मंत्रियों का भी जिलों के प्रवास के कार्यक्रम बना था। दिसम्बर में सीएम के कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण सीएम का दौरा टल गया था। जिलों के भ्रमण के मंत्रियों के कार्यक्रम पर सीएम भी नजर रखे हुए हैं।