गैरसैण-चमोली
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर गैरसैण पहुंचे हैं। भराड़ीसैंण के मुख्यमंत्री आवास पर सीएम त्रिवेंद्र बीजेपी संगठन के सभी जिला अध्यक्षों के साथ आज बैठक हुई है। बैठक में शामिल होने के लिए कई जिला अध्यक्ष शनिवार को ही गैरसैण पहुंच गए थे। देहरादून से गैरसैण हेलीपैड पहुंचने पर राज्यमंत्री धनसिंह रावत और पार्टी पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। डीएम चमोली स्वाति भदौरिया भी हेलीपैड पर पहुंचीं।
सरकार के 4वर्ष 18 मार्च को पूरे हो रहे हैं। इसलिए राज्यभर में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर कार्यक्रम होने हैं। इसी को लेकर भी जिलाध्यक्षों के साथ वार्ता और चर्चा की गई। साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाना और जनता के फीडबैक पर चर्चा हुई। सीएम को आज रात्रि गैरसैण ही रुकना था जोकि बाद में बदल गया कार्यक्रम।