देहरादून ( Report: Faizan Khan ‘Faizy’ )
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेसवार्ता में अपने इस्तीफे कोलेकर या दिल्ली के आदेशों को लेकर कुछ नहीं कहा। मीडिया सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम ने सिर्फ अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, कुछ बड़े फैसले गिनाए और भविष्य की प्लानिंग की जानकारी दी है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने कोविड काल मे बेहतर प्रबंधन किया साथ ही कोरोना प्रभावितों को विभिन्न प्रकार की राहत और सहायता भी दी हैं । माना जा रहा था कि सीएम तीरथ रावत अपने इस्तीफे को लेकर मीडिया से कुछ बात करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सीएम ने भविष्य की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार 22हज़ार नोकरियों की तैयारी कर रही थी साथ ही 12 वी कक्षा के विद्यार्थियीं को लैपटॉप देने की योजना भी थी। सीएम तीरथ रावत ने ना तो अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया और ना ही और किसी सवाल का जवाब दिया।
सीएम के साथ प्रेसवार्ता में मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री अरविंद पांडेय और विधायक राजेश शुक्ला साथ मे थे। इनके अलावा सीएम तीरथ के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह और मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी साथ मौजूद रहे ।