मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कार्यालय कक्ष में भेंटकर सत्र के शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी पढ़ें पूरी ख़बर

Uttarakhand


देहरादून 28 अगस्त Big News Today

6 दिवसीय मानसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके कार्यालय कक्ष में भेंटकर सत्र के शांति एवं सफलतापूर्वक संपादित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 दिवसीय सत्र के दौरान सत्ता एवं विपक्ष द्वारा जनहित के मुद्दों को सदन के पटल पर उठाया गया साथ ही मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक सदन में विचार किया गया।मुख्यमंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छह दिवसीय सत्र के दौरान सदन बहुत कम बाधित हुआ जिसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का विशेष आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के सदन के कार्य संचालन शैली की सराहना की।इससे पूर्व संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने भी विधानसभा अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी।