देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के घनसाली पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य बाजार में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आज हर किसी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि घनसाली वीरों की धरती है। टिहरी झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जी 20 समेलन टिहरी में आयोजित किया गया। यह हमारे लिए गौरव की बात है। परिवारवार को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन मुझे विश्वास है जनता इसका जवाब जरूर देगी।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घनसाली, टिहरी में आयोजित विशाल जनसभा में भारी संख्या में आई जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता जनार्दन से भाजपा प्रत्याशी माला राजयलश्मी शाह के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।
