देहरादून ( B.N.T. Bureau )
NCC के एडीजे शहीद मेजर जनरल केजे बाबू को श्रद्धाजंलि दी गई है। सैनिक इंस्टीयूट गढ़ी कैंट सब-एरिया में हुई प्रार्थनासभा में पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद मेजर को नमन करते हुए श्रद्धाजंलि दी, और उनके परिजनों से मिलकर संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए सांत्वना दी।
NCC के एडीजे मेजर जनरल केजे बाबू का कुछ दिन पहले देहांत है। उन्होंने सेना में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, और मेडल हासिल किए हैं। मेजर जनरल केजे बाबू की देश के लिए सेवा अविस्मरणीय है। श्रद्धाजंलि सभा में उनकी पत्नी श्रीमती अमिता सहित कई अन्य अफसर भी शामिल हुए।