दिल्ली में मिले स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी, देखिये क्या हुई दोनों में चर्चा!

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुलाकात दिल्ली में हुई है। दोनों ही अपने आज अलग-अलग दिल्ली दौरे अर दिल्ली गए हुए हैं। उत्तराखंड सदन में सीएम पुष्कर धामी और स्पीकर अग्रवाल की मुलाकात हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के कारण व्यवसायिक वाहनों के एक लाख से अधिक चालक, परिचालक और क्लीनर को हुए नुकसान को देखते हुए 6 महीने तक 2 हजार रुपए की मासिक सहायता दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर धामी ने आर्थिक सहायता का ये बड़ा फैसला लिया है।

मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं मुख्यमंत्री ने 23 अगस्त से आहुत होने वाले विधान सभा के मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की है। आपको याद दिला दें कि 23 अगस्त से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।