दिल्ली /देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने मुलाकात की है। जिसके बाद सूत्रों की मानें तो कर्नल विजय रावत बीजेपी में भी जल्द शामिल हो सकते हैं। उत्तराखंड भाजपा ने पहले ही साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कई नॉन परफॉर्मेंस वाले सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। ऐसे में कर्नल विजय रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गईं हैं। उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। कर्नल रावत का कहना है कि उनके परिवर और भाजपा की विचारधारा बहुत मिलती है। ऐसे में वह बीजेपी ज्वाइन कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। अगर पार्टी की मंजूरी मिलती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।