देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: दो दिन पहले पिथौरागढ़ जिले में आई भीषण त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(ने खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालातों के बारे में जानकारी दी. शोधकर्ताओं की जांच के आधार पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण करने की बात भी सीएम ने कही.
पिथौरागढ़ के धारचूला आपदाग्रस्त क्षेत्र से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इलाके में करीब 300 लोगों का विस्थापन किया गया है. उनके भोजन, मेडिकल व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी के सहयोग से ही आपदा पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकता है. कुछ लोगों को मौके पर आर्थिक मदद भी कर दी गई है. जिलाधिकारी व सीडीओ जैसे ऑफिसरों को मौके पर निगाह बनाए रखने व पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं.