देहरादून ( Big News Today)
केंद्र सरकार के आदेश अनुसार पूरे देश के अंदर 17 सितंबर से पूरे देश में रक्तदान दिवस मनाया गया इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदेश मे रक्तदान दिवस कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यानी गांधी जयंती तक चलेगा।
लगभग 29000 ब्लड डोनेट हमारे पूरे प्रदेश में है उनसे हम जल्द ही ब्लड डोनेट करवाएंगे- धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंत्री
ऐप का नाम रक्तदान हेतु आरोग्य सेतु एप
www.eraktosh.in
उत्तराखंड प्रदेश में 52 ब्लड बैंक हैं
100000 का रजिस्ट्रेशन पूरे राज्य में हुआ आज-धन सिंह
150 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत डीजीपी अशोक कुमार एंव भारी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश वासियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बाबा केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री से कामना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो स्वस्थ रहें और लंबे समय तक उनका नेतृत्व मिलता रहे।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई है। कई जगह ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है । भारी संख्या में युवा इस अभियान में शामिल हो रहे हैं ।
वहीं एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 1 दिन के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा को रोक दिया गया है उनका कहना है कि जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है ऐसे में सरकार ने केदारनाथ धाम की 1 दिन की यात्रा को रोक दिया है वही मौसम के मिजाज को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।