BIG NEWS TODAY : चीफ-वरिष्ठ टाउन प्लानर शशि मोहन श्रीवास्तव को पद से हटा दिया गया है। श्रीवास्तव को पद से हटाकर शासन से अटैच किया गया है। chief town planner shashi mohan shrivastav पर भ्रष्टाचार की शिकायतों पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एक्शन लेते कार्रवाई की निर्देश दिए थे। रविवार को छुट्टी के बावजूद शासन यानी सचिवालय कार्यालय खुलवाकर श्रीवास्तव को हटाने के आदेश जारी किए गये हैं। शासन में अपर सचिव अतर सिंह द्वारा आवास अनुभाग-1 से जारी तबादला आदेश में जारी किया गया है। तबादला आदेश में कहा गया है कि शशि मोहन श्रीवास्तव अग्रिम आदेशों तक शासन से अटैच रहेंगे। साथ ही वरिष्ठ नगर व ग्रामीण नियोजक स्तर-2 यानी सीनियर टाउन प्लान शालू थिण्ड को एसएम श्रीवास्तव के दायित्व सौंपे गये हैं। कहा जा रहा है श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए उनको पद से हटाया गया है। chief town planner shashi mohan shrivastav
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे चीफ टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव की शिकायतों को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये सख्त कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार टाउन प्लानर श्रीवास्तव पर मास्टर प्लान, भू उपयोग परिवर्तन से जुड़े मामलों में भ्रष्ट आचरण के आरोप व शिकायत हैं। इन शिकायतों की सघन जांच के निर्देश भी मुख्यमंत्री धामी ने दिए हैं। इनमें कुछ शिकायतें बदरीनाथ मास्टर प्लान से भी संबंधित बताई जा रही हैं। chief town planner shashi mohan shrivastav
उत्तराखंड में यह पहला मौका है जब किसी चीफ टाउन प्लानर पर कार्रवाई की गई है। बहुत संभव है कि जांच आगे बढ़ने के साथ ही उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को सचिवालय को खुलवाकर एक्शन लेते हुए शशि मोहन श्रीवास्तव को हटाने के आदेश जारी किए गये हैं। चीफ टाउन प्लानर पर की गई इस कार्रवाई से शासन-प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।