आश्रम के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाए श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल के डॉक्टर, किया फ्री चेकअप और दीं दवाईयां

Bijnor Dehradun Delhi Haldwani Haridwar Kashipur Khatima Moradabad Mussoorie Nainital Najibabad Roorkee Saharanpur Sitarganj Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


# श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा चैशायर होम्स में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
# विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टर
# श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर की हुईं निःशुल्क जांचें व निःशुल्क दवाईयों का वितरण
# विशेष बच्चों के साथ एक सौ पांच मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ

BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 09 जुलाई 2025)। गरीब, असहायों और अनाथों की सेवा से बड़ा कोई पुन्न नहीं माना गया है। और उसमें भी अगर दिव्यांग या अन्य प्रकार से विशेष श्रेणी के कमजोर बच्चें हो तो पुण्य और भी प्रबल हो जाता है। इसलिए किसी भी समाज में असहायों की सेवा करने को बहुत पुण्य का काम माना गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून के द्वारा चैशायर होम्स, प्रीतम रोड, डालनवाला में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 105 पुरुष और महिला रोगियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक ने किया शुभांरभ

शिविर का शुभारंभ चैशायर होम्स के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज विशेष बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए सदैव समर्पित रहे हैं, यह शिविर भी उसी सेवा भावना का प्रमाण है। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रोगियों को परामर्श दिया और कई आवश्यक जांचें जैसे ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि निःशुल्क की गईं। साथ ही रोगियों को आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।

ये चिकित्सक रहे कैंप में शामिल

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के मेडिसिन विभाग के डाॅ0 साहिल गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डाॅं0 सिमरन डांग, नाक कान गला रोग विभाग की डाॅ. दीक्षा लोहानी, नेत्र रोग विभाग के डाॅ0 पलाश बाउड़ी व शिशु एवं बाल रोग विभाग के डाॅ0 मोहम्मद शाबान ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए।

इनका रहा विशेष सहयोग

इस शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर गौड़, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी एवं चैशायर होम्स की ओर से चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षिका ममता गुप्ता, डॉ. जितेंद्र नाथ कल्हन और भूपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।