पौड़ी गढ़वाल/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राज्य में कोविड-19 का प्रसार होने के कारण विगत 02 वर्षों से छात्र संघ निर्वाचन नहीं हुये थे। जिस कारण इस वर्ष छात्र संघ चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाना पुलिस के सामने एक कड़ी चुनौती थी जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के श्रीनगर एवं पौड़ी में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल एवं पौड़ी में क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस द्वारा सभी प्रत्याशियों को लिंग दोह समिति द्वारा निर्गत नियमों से भली भाँति अवगत कराया गया एवं लिंगदोह समिति के द्वारा निर्गत गाइडलाइन का पालन करने हेतु बताया गया था।
छात्र संघ निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी एवं अनुभवी पुलिस बल जिसमें (श्रीनगर/पौड़ी-पीएसी- 06 प्लाटून, पुलिस बल-निरीक्षक-02, थानाध्यक्ष-05, उपनिरीक्षक-15, महिला उपनिरीक्षक-05, मुख्य आरक्षी-31, आरक्षी 92, महिला आरक्षी 22,गोमगार्ड- 45, फायर टैण्डर-01, यातायात पुलिस- 04, टियर गैस गार्द-01) तैनात किया गया था, जिनके द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी निभा कर छात्र संघ चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न करवाया गया।