देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के भवन के निर्माण का शिलान्यास व परिवहन विभाग द्वारा स्थापित व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम की लांचिंग एवं कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।।

इस अवसर मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि परिवहन विभाग व परिवहन निगम का मुख्यालय का एक ही स्थान पर होने से प्रदेश वासियों को इसका लाभ होगा, अब एक ही छत के नीचे दोनो कार्यलयों के होने से परिवहन के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा।

मंत्री ने कहा कि आज परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में नए ड्राइविंग टेस्टटिंग ट्रैक का निर्माण करवा रही है, जिससे प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी।। मंत्री ने बताया कि वीएलटी डिवाइस के प्रदेश में चालू हो जाने से प्रदेशवासियों को इस डिवाइस का लाभ होगा।

इस अवसर पर सांसद टिहरी माला राज लक्ष्मी शाह , सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, प्रबंध निदेशक रोहित मीणा, महाप्रबंधक परिवहन निगम दीपक जैन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
