CBSE Board: 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, इस बार 93.12 फीसदी रहा रिजल्ट लड़कियों ने मारी बाजी

Uttarakhand


नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं के बाद कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए। इस बार कक्षा 10 में कुल 93.12 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हालांकि यह बीते साल की तुलना में -1.28 प्रतिशत कम है। साल 2022 में 94.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

10वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से 1.98 प्रतिशत से बाजी मारी। 2023 में कुल 94.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 92.27 प्रतिशत लड़के पास हुए। वहीं 90.00 प्रतिशत ट्रांसजेंडर भी पास हुए। संस्थागत प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए तो जवाहर नवोदय विद्यालयों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.14 प्रतिशत रिजल्ट दिया। वहीं केवी ने 98.00 प्रतिशत, स्वतंत्र विद्यालयों का परिणाम 95.27 प्रतिशत रहा तो सीटीएसए 93.86 प्रतिशत, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों का रिजल्ट 81.57 फीसदी तो सरकारी स्कूलों का 80.38 प्रतिशत रहा।

ऐसा दूसरी बार हुआ जब 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी हुए। 

बीते साल की तुलना में -1.28 प्रतिशत कम रिसुल्त का आंकड़ा, 134774 छात्रों की आई कंपार्टमेंट

इस साल किसी बच्चे का भी शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं आया है। इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 195799 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 44297 है। वहीं इस साल कुल 1,34,774 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ेगी।