जल संस्थान के पूर्व महाप्रबंधक की कार की हुई जबरदस्त टक्कर, बड़ा हादसा टला 

Almora Dehradun Delhi Haridwar Kashipur Mussoorie Udham Singh Nagar Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : हरिद्वार/देहरादूनI जल संस्थान के पूर्व महाप्रबंधक की कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है I रविवार की देर शाम हरिद्वार में पंतद्वीप क्षेत्र में हाइवे पर हुई इस दुर्घटना में पूर्व महाप्रबंधक की कार आगे चल रही एक कार से टकरा गई, उसके बाद पीछे से आ रही एक दूसरी कार ने पीछे से भी टक्कर मार दीI जिससे उनकी मारुति सियाज कार संख्या UK06 AT 0955 आगे और पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईI कार में उनकी पत्नी भी सवार थीं, हालांकि इस हादसे में पूर्व जीएम तथा उनकी पत्नी को गंभीर चोट नहीं आयी हैI दुर्घटना को लेकर तीनों गाड़ियों के सवारों में आपस में कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया I खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की थी I 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को उत्तराखंड जल संस्थान के पूर्व महाप्रबंधक अनवर सलीम अंसारी अपनी पत्नी संग देहरादून से काशीपुर जा रहे थेI देर शाम करीब 6:45 बजे के आसपास हरिद्वार में हाइवे पर (हरिद्वार-ऋषिकेश) पंतद्वीप क्षेत्र में अचानक उनकी कार के आगे चल रही एक बिना नम्बर की कार से टकरा गई I पूर्व जीएम अनवर सलीम अंसारी ने बताया कि उनकी कार के आगे चल रही बिना नम्बर की एप्लाइड फॉर कार ने अचानक से ब्रेक लगाए जिससे उनकी कार आगे से टकरा गई I तभी उनके पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी कार ने उनकी कार को पीछे से तेज टक्कर मार दीI जिससे उनकी कार आगे-पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई I उन्होंने बताया कि कार उनका ड्राइवर चला रहा था  I 

उन्होंने बताया कि उनकी कार के आगे बिना नंबर वाली नई कार के चालक ने बताया कि उसके भी आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक मारे थे, उसी के कारण पीछे चल रहीं तीन-चार कार एक दूसरे में टकरा गई I बताया कि इस दुर्घटना में उनकी कार में आगे-पीछे से तेज टक्कर लगने से ड्राइवर सहित तीनों के ही गर्दन और कमर में झटका लगने से दर्द महसूस हुआ I बताया कि उन्होंने कोई पुलिस शिकायत नहीं की है I