देहरादून
कोरोना की महामारी से लोग पिछले साल से दहशत में हैं और पीड़ा में हैं। 2020 में शुरू हुआ कोरोना का तांडव 2021 में भयानक रूप में सामने आया है और एक्सपर्ट लोग अभी तीसरी लहर आने की आशंका भी जताया रहे हैं। लेकिन इस कोरोना महामारी के बीच अब ब्लैक फंगस नाम की बीमारी भी लोगों को परेशान करने लगी है। और ये जानलेवा बीमारी बहुत ही भयानक रूप में सामने आ रही है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज़ की इलाज के दौरान ब्लैक फंगस की भी पुष्टि हुई और असकी मौत हो चुकी है। जबकि 16 अन्य मरीजों में भी दो दिन पहले ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। ब्लैक फंगस जिस हिस्से में लग जाती है उसको समाप्त करना मुश्किल ही होता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसे मामलों में ज़्यादातर सर्जरी करनी पड़ती है। आपके मन में ब्लैक फंगस को लेकर कई सवाल उभर रहे होंगे कि ये ब्लैक फंगस क्या है? ब्लैक फंगस कैसे होता है? ब्लैक फंगस के लक्षण क्या हैं? ब्लैक फंगस किन लोगों को हो सकता है? ब्लैक फंगस होने से कैसे बच सकते हैं? ब्लैक फंगस का इलाज क्या है? आदि आदि ऐसे कुछ महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आप भी सोचते होंगे। तो देखिये नीचे pdf फ़ाइल में राज्य सरकार ने आपके हर सवालों का जवाब देते हुए सारी डिटेल देने की कोशिश की है ब्लैक फंगस के बारे में। आप भी पढिये और अपने अपनो को भी फारवर्ड करिये ताकि वे भी जागरूक हो सकें।
सुधि पाठकों उपरोक्त पेजेस् में उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई जानकारी आप ध्यान से पढ़िए।