BIG NEWS TODAY : मतगणना तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया टीम की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में संपन्न हुई । इस दौरान उन्होंने अग्रिम जीत की शुभकामना देते हुए, मीडिया समन्वय को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया कि प्रदेश में पार्टी के सभी काउंटिंग एजेंटों का कल लोकसभावार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा । BIG NEWS TODAY
बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ प्रदेश प्रवक्ता ,सह मीडिया प्रभारी, लोकसभा मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शामिल हुए । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों को लोकसभा चुनावों में अग्रिम जीत की शुभकामना दी । साथ ही कहा कि 4 जून को नतीजे प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के पक्ष में आने के साथ इतिहास का बनना तय है। BIG NEWS TODAY
यह भी निश्चित है कि पार्टी राज्य की सभी पांच सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है। लेकिन हमें मीडिया के समक्ष पार्टी का पक्ष रखने के लिए पूरी तैयारी से जाना है क्योंकि विपक्ष पुनः ईवीएम में गड़बड़ी, चुनाव आयोग, प्रशासन और मीडिया पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ने वाला है । वे बौखलाए हुए होंगे लेकिन हमे संयम, तर्कों एवं आंकड़ों के साथ उनका जवाब देना है। मीडिया, न्यायपालिका, कार्यपालिका को दबाने के उनके काले कारनामों की जानकारी हमें प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा एक बात आईने की तरह साफ है कि इस जीत में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी प्रभावी रही है। इसी तरह यह जीत भ्रष्टाचार परिवारवाद तुष्टिकरण जातिवाद के खिलाफ है। BIG NEWS TODAY
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहां चुनाव के अब तक संपन्न हुए सभी चरणों में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है। जिसमें मीडिया टीम के सभी सभी सदस्यों की भूमिका बेहद अहम रही है। अब सिर्फ अंतिम चरण शेष है मतगणना का, जिसमे आपके माध्यम से पार्टी का पक्ष जनता के सामने जाने वाला हैं। लिहाजा सभी लोगों को विधानसभा वार जिम्मेदारी तय करते हुए मतगणना के सटीक आंकड़े एवं पिछले चुनाव के नतीजे को समन्वय के साथ प्रस्तुत करना होगा। BIG NEWS TODAY
इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी कि मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में 15-15 एजेंटों की नियुक्ति कर दी गई है। इन सभी काउंटिंग एजेंट का प्रशिक्षण कल सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वर्चुअली किया जाएगा। लोकसभा वार होने वाले इस 1-1 घंटे के प्रशिक्षण में एजेंटों के अतिरिक्त सभी लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी भी सम्मिलित होंगे। BIG NEWS TODAY