देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 44 साल तक कांग्रेस जुड़े रहे पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, उत्तरकाशी के पूर्व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश रमोला, हरिद्वार के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा समेत कई ओबीसी नेताओं ने समर्थकों के साथ कांग्रेस व अन्य दलों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल लोगों का स्वागत किया और उन्हें सदस्यता दिलाई। कहा, भाजपामय माहौल पांच मार्च से विधानसभा स्तर पर नजर आएगा। वह मुख्यमंत्री के साथ ज्वाइनिंग अभियान पर निकलेंगे। आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ आने वाले सभी राजनीतिक दलों कार्यकर्ताओं का प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला एवं पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व सीएम डॉ. रमेश निशंक ने कहा, जनता समझ गई है कि देश आज पीएम मोदी के नेतृत्व और भाजपा के हाथों में सुरक्षित है। आने वाले भी सौभाग्यशाली हैं कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आए हैं, जिसका लीडर सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता है।


