नोटबन्दी पर बीजेपी का जवाब देते हुए बोले मीडिया प्रभारी, 2 हजार का नोट बंद करने का निर्णय बेहतर, जनता नहीं कांग्रेस परेशान

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) भाजपा ने 2 हजार के नोट को बंद करने के निर्णय को बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इससे जनता नहीं बल्कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल परेशान हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को देखते आरबीआई ने यह फैसला लिया है, लेकिन यह स्वागत योग्य फैसला है। जनता इस निर्णय से खुश है।

उन्होंने कहा कि काले धन के कारोबार चलाने वाले ही इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और ऐसे लोग जिन्होंने अवैध रूप से फंडिंग या कारोबार कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने प्रॉपर्टी या अन्य स्रोत में अवैध रूप से निवेश किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक जारी रहेगी।

चौहान ने कहा कि देश भर मे काले धन के खिलाफ एजेंसी अभियान चला रही है और सफलता भी मिल रही है। आरबीआई के इस कदम का भाजपा ही नहीं, बल्कि जनता भी समर्थन कर रही है और कांग्रेस के विरोध की मंशा को साफ तौर पर समझा जा सकता है।