Video: बाइक राडर्स की एक और वीडिओ देखिये, कैसे पुलिस ले गई पकड़कर

Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today : एक से बढ़कर एक बाइक राइडर्स और स्टंट मास्टर दिखाई दे जाते हैं और पुलिस पकड़कर कार्यवाही भी करती है। उत्तराखंड के के विभिन्न हिस्सों में भी ऐसे स्टंट कलाकार सड़कों पर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हुए सड़क पर सरपट वाहन दौड़ाते हुए दिखाई दे जाते हैं। और कुछ मोटरसाइकिल को ही कार की तरह इस्तेमाल करते हुए भी मिल जाते हैं।

देखिये वीडिओ

ऐसे ही कुछ मोटरसाइकिल सवारों को हरिद्वार जनपद की पुलिस ने पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ इस वायरल वीडिओ में।