Big News Today : मैदानी क्षेत्रों में 5 व पर्वतीय क्षेत्रों में 3 टाउनशिप, हरिद्वार- ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर शीघ्र बनाने के सीएम के निर्देश

Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today

देहरादून। (Big News Today)राज्य के विभिन्न शहरों में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के सबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में  बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर बनाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए। इसके क्रियान्वयन के लिए बनाए जाने वाली कम्पनी के लिए भी शीघ्र कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 तक हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।

 मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में मैदानी क्षेत्रों में 5 एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 3 टाउनशिप विकसित किये जाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जाएं। गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र में एक-एक हिल स्टेशन विकसित किये जाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को भी शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए।

बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर,  विनय शंकर पाण्डेय, एस.एन पांडेय, वी.षणमुगम, उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए बंशीधर तिवारी  एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।