मिशन 4G प्लस गो, गंगा, गांव और गांधी की हुई बैठक, पानी ,मिट्टी ,धरोहर बचाओ अभियान को लेकर सांस्कृतिक मेले का किया जाएगा आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मिशन 4G प्लस गो, गंगा, गांव और गांधी की एक बैठक बद्रीपुर मे संपन्न हुई, बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को बद्रीपुर में विशाल पानी ,मिट्टी ,धरोहर बचाओ अभियान को लेकर एक सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाएगा.

इस मेले से एक हफ्ता पूर्व स्थानीय कीर्तन मंडलियों, महिला मंगल दलों आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं एवं सहायता समूह में सहयोग से विशाल जन जागरूकता रैली भी नाथनपुर से लेकर रिस्पना पुल तक निकाली जाएगी सांस्कृतिक मेले में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,पद्मश्री कल्याण सिंह रावत तथा डॉक्टर अनिल जोशी जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

बैठक में आयोजक टीमों तथा कार्यों का विभाजन भी किया बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि यदि समय रहते पानी, मिट्टी तथा अपनी धरोहर को बचाने के लिए ठोस निर्णय न लिया गया तो धरती पर मानव जीवन बहुत कठिन कष्टदायक हो जाएगा.

इस बैठक में संस्था की संपादक गौरी रौतेला ,अध्यक्ष सुभाष भट्ट सचिव हरीश रावत, पूनम रावत ज्योतिका पांडे, इरा कुकरेती, प्रतिमा पाठक, राजेश मित्तल आशा नेगी, रेखा रावत, अनु देवी सरिता गोसाई, नत्थी सिंह राणा, विनोद शाह, लक्ष्मी भंडारी, दुर्गा प्रसाद ,राजीव राठौर, के.एल भट्ट, राजेश उनियाल, हीरा साही ,दीपा रावत, अमर सिंह गोसाई, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कविता नेगी सर्विस देवी, शोभा सुंदरम ,वंदना रावत, सावित्री पुंडीर ,प्रीति भट्ट, आशी भंडारी, रूपेंद्र बिष्ट, रामप्रवेश, कुंवर सिंह पुंडीर,विधुर वालिया, एन.के शर्मा, शर्मिष्ठा, पार्वती जोशी, डॉ राकेश डंगवाल, सपना रावत तथा बड़ी संख्या में सदस्यों ने 4जी की सदस्यता ली.