वैगनार कार खाई में गिरी , 2 की मौत

Dehradun Delhi Himachal Pradesh Uttarakhand


वैगनआर कार खाई में गिरी, दो की मौत, गजा। गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर एक कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। सूचना पर तहसीलदार गजा,108 चम्बा, एम्बुलेंस खाड़ी, पुलिस फोर्स चौकी गजा, sdrf ढालवाला की टीम पहुंची। खाई में जाकर पता चला कि जो कार सवार है। दोनों की मौत हो चुकी है।

वैगनार कार।
HR 29AE 9491
400 से 500 मीटर नीचे गिरी है
1 पुरुष, 1 महिला हैं।
दोनों की मौत की सूचना है। मृतक-प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल। मृतक- भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, पता उपरोक्त।