देहरादून Big News Today
2022 चुनावों को लेकर जहाँ कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवारो को लेकर मंथन चल रहा है तो वही आज आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है । जिसमें 9 उम्मीदवारों को आम आदमी ने इन सीटों से टिकट दिया है और अब तक सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी आम आदमी पार्टी ने घोषित कर दिए है ।
आम आदमी से प्रत्याशीयों के नाम
पुरोला सीट से प्रकाश कुमार
देवप्रयाग से उत्तम भंडारी
सहसपुर से भरत सिंह
मसूरी से श्याम बोरा
झबरेड़ा से राजू विराटिया
डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता
लालकुआ से चंद्रशेखर पांडेय
नानकमत्ता से आनंद सिंह राणा
खटीमा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर