देहरादून:- Big News Today
आप नेता कर्नल अजय कोठियाल की प्रेस वार्ता,
जो सपना 20 साल पहले उत्तराखंड की जनता ने देखा था उसके लिए आप युद्ध लड़ेगी,
युवाओं, महिलाओं और उत्तराखंड की जनता से नवनिर्माण के लिए आगे आने का किया आव्हान ,
उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प को लेकर लगातार काम करते रहेंगे,
दिल्ली सीएम ने आप पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उन्हें बनाया है उम्मीदवार,
उत्तराखंड को अध्यात्म की राजधानी बनाने पर होगा काम,
हिमालय सबको अपनी ओर खींचता है, जब भी लोगो को मौका मिलता है वो यहां आते है,
जब यहां आध्यात्मिक राजधानी बनेगी, उससे उत्तराखंड का नाम दुनिया भर में बढ़ेगा,
नाम के साथ पर्यटन भी आगे बढ़ेगा,
जो सपना आज से 20 साल पहले उत्तराखंड वासियों ने देखा था हम उस सपने के लिए लड़ाई लड़ेंगे
आज हमें युवाओं और आम जनमानस के सहयोग की जरूरत है
में उत्तराखंड के विकास के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करना चाहता हूं
जनता के प्यार के लिए किया उनका शुक्रिया,कहा कल का दिन था महत्वपूर्ण
जो जिम्मेदारी मिली उसको कर्तव्यनिष्ठा से निभाउंगा और उत्तराखंड नवनिर्माण के सपनों को पूरा करूंगा
कुछ राजनैतिक दलों के बयान पर कहा,
फौज में रहते देश सेवा के लिए गोलियां खाई , उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए गाली खाने से पीछे नहीं हटूंगा ।