स्वामी राजवीर सिंह को बनाया गया समाजवादी शिक्षक सभा का मंडल प्रभारी, वित्तविहीन शिक्षकों में विशेष उत्साह

Uttarakhand


मुरादाबाद-जेपीनगर (By: Kaleem Ansari)

स्वामी राजवीर सिंह को समाजवादी शिक्षक सभा का मंडल प्रभारी बनाया गया है। स्वामी राजवीर को ये जिम्मेदारी मिलने पर वित्तविहीन शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और संचालकों ने उऩ्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मानसिंह का इस निर्णय लिए स्वामी राजवीर और शिक्षकों ने आभार जताया है। स्वामी राजवीर सिंह पिछले करीब तीन दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं और वित्त विहीन शिक्षण संस्थाऩों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। वित्तविहिन शिक्षकों के उचित वेतन और मानदेय जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के सामने आवाज उठाते रहे हैं। शिक्षक नेता ओमप्रकाश बागी ने भी स्वामी राजवीर को इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।