पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा, बीजेपी और कॉंग्रेस ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Dehradun Delhi Kashipur Khatima Mussoorie Sitarganj Udham Singh Nagar Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून 23 अप्रैल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण आतंकी हमले को दुखद और अक्षम्य बताया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोषियों को कठोरतम सजा देते हुए मोदी सरकार असल कसूरवारों को भी करारा जवाब देगी। वीर सैनिकों की भूमि उत्तराखंड की जनता, पीड़ितों की तकलीफ को महसूस कर सकती है और असीम दुख की घड़ी में पूरी तरह उनके साथ है।

उन्होंने अपने शोक संदेश में आतंकी हमले में निर्दोष नागरिको की दर्दनाक मृत्यु को अत्यंत व्यथित करने वाला कहा। उन्होंने इसे कायराना हमला बताते हुए मानवता के खिलाफ निंदनीय और अमानवीय कृत्य बताया है। वहीं जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और सभी घायलों के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ्य होने होने की कामना की। सरकार द्वारा सेना और स्थानीय प्रशासन की प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।

कायराना आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी द्वारा केंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के अलावा जनता भी शामिल हुईं, साथ राष्ट्रीय सेविका समिति ने भी विरोध प्रदर्शन किया 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, आतंकवाद न केवल संस्कृति और शांति, बल्कि मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर भी आघात करता है। जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की ऐसी आतंकी साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार इस कुकृत्य का करारा और निर्णायक ज़बाब अवश्य देगी । वहीं जो मानवता के दुश्मन इस जघन्य कृत्य के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और कठोरतम सजा दी जाएगी। आतंकवादियों और देश विरोधियों के नापाक एजेंडा को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। देश एकजुट होकर पीएम मोदी के साथ है और आतंकवाद से लड़ने के संकल्प पर पहले से अधिक मजबूती से पलटवार करेगा।

उन्होंने कहा, वीर सैनिकों की भूमि, उत्तराखंड के लोग आतंकवाद के दंश को अक्सर झेलते रहे हैं। लिहाजा वे इस हमले में मृत लोगों के परिजनों की पीड़ा को अच्छी तरह महसूस कर सकते हैं। वहीं इन मानवता के हत्यारों और देश के दुश्मनों के खिलाफ किसी भी तरह की कठोरतम कार्यवाही में पूरी तरह मोदी सरकार के साथ है।

पहलगाम नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस में भी आक्रोश, प्रदेश कांग्रेस ने शोक सभा आयोजित कर दी मृतकों को श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कदम उठाने की मांग

देहरादून: BIG NEWS TODAY: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम में कल दोपहर आतंकवादियों द्वारा किए गए पर्यटकों पर हमले को नृशंस नरसंहार बताते हुए घटना की कठोर भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों व आतंकवाद पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया I

जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना, विधायक फुरकान अहमद, विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जाती, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, राजवीर सिंह, राकेश सिंह मियां, गौरव चौधरी, बॉबी नौटियाल, वीरेंद्र पोखरियाल, अमन गर्ग, शीश पाल सिंह बिष्ट समेत अनेक महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए।

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना की जितनी निंदा की जाय वो कम है या एक कायराना हरकत है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह बहुत संयम बरतने का समय है और इस संकट की घड़ी में पूरा देश एक साथ एक जुट खड़ा है। प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केंद्र की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ देश को यह भी बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में एक स्थान पर जहां दो हजार से ज्यादा पर्यटक जमा हों वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम क्यों नहीं था और केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी कहां सोई हुई थी।
शोक सभा में सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पहलगाम की आतंकी घटना, मानवता की है हत्या :आशा नौटियाल,अध्यक्ष महिला मोर्चा 

केंद्र सरकार कर रही है सख्त कार्रवाई: आशा

देहरादून जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जहां देश के लोगों में आक्रोश है वही इस घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है। आतंकियों ने बेकसूर सैलानियों से उनके धर्म को पूछ पूछ कर उन्हें अपना निशाना बनाया है, महिला भाजपा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि इंसानियत को तार तार करने वाली यह घटना है इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं जिस तरह से आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया है यह घोर निंदनीय है।

। उनका कहना है कि जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है । कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा है कश्मीर की अमन शांति कुछ लोगों को पच नहीं रही है । केंद्र सरकार कार्यालय हमले बदला जरूर लेगी।

आशा नौटियाल का कहना है कि केंद्र सरकार पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं आतंकियों का जवाब दिया जा रहा है उनका कहना है कि महिलाओं के सुहाग के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

महिलाओं के सुहाग उजाड़ने का भी आतंकियों ने काम किया है जो घोर निंदनीय है ।उनका कहना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री के साथ में रक्षा मंत्री और तमाम एजेंसियां लगातार घटना पर नजर रखी हुई है।
आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा जिस तरह से आतंकियों ने कश्मीर की अमन शांति को बिगड़ने की कोशिश की है। केंद्र सरकार चुप बैठने वाली नहीं है इस आतंकी हमले का हिसाब जरूर लिया जाएगा।