dhan singh rawat and rekha on budget2

आम बजट पर क्या बोले मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व रेखा आर्य….

Dehradun Delhi Uttarakhand


1- यह बजट आत्मनिर्भर भारत का आर्थिक दस्तावेजः डॉ रावत- देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का आर्थिक दस्तावेज है। जो युवा भारत के सपनों को ठोस आकार देने में मदद करेगा। बजट में शिक्षा, रोजागार और स्किल पर फोकस करते हुये 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिये रू0 10 लाख तक के ऋण हेतु वित्तीय सहायता तथा एक लाख छात्रों को ई-वाउचर देने का प्रावधान बजट में किया गया है। जो देश के नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य की एक गारण्टी प्रदान करता है। सर्वव्यापक, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार जताया है।

2- बजट बनेगा राष्ट्र निर्माण का आधार,विकास को समर्पित मोदी सरकार: रेखा आर्या- देहरादूनः मोदी सरकर 3.O के बजट 2024 को लेकर उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या नें कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज एक बहुआयामी बजट पेश किया गया है जोकि भारत की विकास यात्रा को अभूतपूर्व गति देगा। यह एक सर्वस्पर्शी बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग के उत्थान और उसकी उन्नति को सुनिश्चित किया गया है। इस बजट से ना केवल देश प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा अपितु ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देखे गए, वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को भी साकार करेगा।

इस बजट में, महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित कर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वह देवभूमि की सभी महिलाओं की तरफ से केंद्र सरकार का आभार प्रकट करती है। dhan singh rawat and rekha on budget