मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर वनाग्नि से हुए नुकसान का लिया ज़ायज़ा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।