रेस्टोरेंट में लगी आग, पुलिस ने 3 लोगों को रेस्क्यू कर बचाई जान

Dehradun Uttarakhand


सेलाकुई/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:। सेलाकुई के एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई, पुलिस को सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में कुछ सिलेंडर रखे हुए हैं और आग की चपेट में तीन लोग भी फ़ंस चुके हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।


फ़ायर और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाते हुए दुकान में फ़ंसे तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीनों घायलों मनीष वर्मा पु0 राजेंद्र वर्मा निवासी राजा रोड सेलाकुई, यजपाल गुलेरिया पु0 नरेज गुलेरिया निवासी तलवार टावर झाझरा प्रेमनगर व अभिषेक मिराडी छा0 इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल पहुंचाया गया। तथा आग को फ़ेलने से रोकने के लिए दुकान में रखे गैस सिलंडरों को तत्काल बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
गैस पाइप फ़टने की वजह से हुए इस हादसे में दुकान के पास खड़ी चार मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने तकरीबन 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।


पुलिस टीम में एसआई शैंकी कुमार थानाध्यक्ष सेलाकुई, एसआई अनिल कुमार, सिपाही मुकेज पुरी, मुकेज भट्ट, सुधीर, उपेंद्र भंडारी, चालक संदीप रावत शामिल रहे।