रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

Dehradun Uttarakhand


गौचर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट मांगने आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में उत्तराखंड का विषेश योगदान रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है, लेकिन किसी ने भारत के खिलाफ नापाक कोशिशें की तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ती के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं रह गई है।

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत संकल्प और समृद्धि हेतु भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, लखपति दीदी, कोरोना वैक्सीन जैसी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते कहा कि उत्तराखंड राज्य का विरोध करने वाले, भगवान राम व सनातन को गाली देने वाले आज जनता से वोट मांग रहे हैं।