देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पार्टी ने मैदान में उतारा है. दिल्ली से लौटते समय पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहा, मुज़फ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन किया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


उन्होंने कहा की शहीदों की आशाओं के अनुरूप उत्तराखंड बनाने के लिए हम संकल्पित थे, हैं और रहेंगे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने पर पार्टी अध्यक्ष, गृहमंत्री शाह और पीएम मोदी का अभार जताया।

वही इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि, उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। भाजपा इस बार पांचों सीटों में जीतकर हैट्रिक बनाना चाहती है।
