देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर 08 और 09 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित किया।


इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन सशक्त उत्तराखंड के स्वप्न को साकार करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के 21वीं शताब्दी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उत्तराखंड के हर वर्ग के विकास का संकल्प पूरा हो सकेगा। कहा कि आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में होने वाला वैश्विक निवेशक सम्मेलन राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
