आजादी के अमृतकाल मे नारी शक्ति को मोदी सरकार का वंदन :डा.नरेश बंसल

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने लोकसभा से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम – 2023’ पास होने पर हर्ष जताया है एवं देश की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । डा.नरेश बंसल ने कहा कि यह नारी शक्ति के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह आजादी के अमृतकाल मे नारी शक्ति को मोदी सरकार का वंदन है कि 454 के मुकाबले 2 वोट के भारी अंतर से लोकसभा से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम – 2023’ पास हुआ है यह अद्भुत, ऐतिहासिक एवं अतुलनीय नए भारत की नयी पहल है।

डा. बंसल ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर देश की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को अनंत बधाई और शुभकामनाएं दी है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है व सभी समर्थन करने वाले सासंदो को भी साधुवाद दिया है। बंसल ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है कि जो काम आजादी के इतने साल मे नही हुआ उसे आजादी के अमृतकाल मे नवनिर्मित संसद भवन से कर मोदी सरकार ने नारी उत्थान का एक नया अध्याय लिखा है।

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है और यह बिल संसद से पास होना नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक कदम हैं एवं यह अधिनियम हमारी माता-बहनों के अधिकारों की रक्षा, सशक्तिकरण तथा राजनीतिक जीवन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा और विकसित भारत के निर्माण में उनकी उपयोगिता का सारथी बनेगा।