हेरिटेज टूर गाइड को तैयार कर रहा पर्यटन विभाग, रुड़की के बाद अब कोटद्वार में ट्रेनिंग

Dehradun Delhi Uttarakhand


कोटद्वार। (Big News Today) हैरिटेज टूरिस्ट गाईड ट्रेनिंग कार्यशाला का बुधवार को शुभांरभ किया गया है। विधानसभा अध्य़क्ष ऋतु खंडूरी ने कार्याशाला का शुभारंभ किया, इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से हेरिटेज टूर की योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है, ताकि सैलानी यहां की धरोहर से भी परिचित हो सकें । हेरिटेज टूर गाइड के रूप में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।

फोटो: हेरिटेज टूर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ अवसर पर मंचासीन गणमान्य

अपर निदेशक पर्यटन विभाग पूनम चंद ने बताया की टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल  (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यूटीडीबी ने प्रदेश में ऐसे स्थल चयनित किए हैं, वहां की धरोहर पर्यटकों के लिए नए आकर्षण से कम नहीं होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन 30 प्रतिभागी शामिल हुए।

फोटो(बाएं से) कॉर्डिनेटर सीमा शर्मा, स्पीकर ऋतु खंडूरी तथा उपनिदेशक पूनम चंद
"हेरिटेज टूर गाइड की ट्रेनिंग का ये प्रोग्राम उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से चलाया जा रहा है। इसके तहत कोटद्वार में 10 दिवसीय निशुल्क ट्रेनिंग का कार्यक्रम शुरू हुआ है, इससे कुछ दिन पहले ही रुड़की में भी प्रशिक्षण की कार्यशाला हो चुकी है": सीमा शर्मा, ट्रेनिंग प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एवं समर्पित मीडिया सोसाइटी सचिव

आपको हेरिटेज टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग के दौरान शिक्षा एवं पर्यटन क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार,  उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर मनोज इष्टवाल, मुकेश राठी एवं संजय नेगी, सुनील कुमार, कार्यकारी निदेशक अजय राज, सीमा शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।