लखनऊ (Big News Today) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तय किया है कि अब UP में SC यानी अनुसूचित जाति एवं ST अनुसूचित जनजातियों की जमीन लेने के लिए DM की अनुमति की ज़रुरत नहीं रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पहले से मांग की जा रही थी, अब इसको लेकर राज्य सरकार ने फ़ैसला लिया है।() फीचर्ड फोटो: फाइल साभार