देहरादून ( Big News Today)
बुधवार को टिकी नामक चैरेटी की टीम ने टिकी स्टार के सागर मसलबाइकर ने अपनी टीम के साथ टर्निंग पॉइंट स्कूल के बच्चों के साथ एक चैरेटी मीटिंग की।
कार्यक्रम में सागर मसलबाइकर ने वहाँ के बचो को मोबाइल से होने वाले लाभ और हानि तथा आउटडोर गेम्स और इंडोर गेम के फ़ायदे बताये एयर बच्चों के साथ नाच गाकर समय व्यतीत किया एयर प्रोग्राम के अंत मैं बच्चों को गिफ्ट्स और खाने पाइन के समान का वितरण किया और उनके साथ कुछ अच्छे पल भी बिताये।
आपको बता दें की टिकी टीम मेम्बर समय साम्य पर ऐसे चैरिटी प्रोग्राम करते रहते हैं टिकी एक ऐसी एप है जिससे आप शोर्ट वीडियो बनाकर अथवा लाइव स्क्रीनिंग द्वारा अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम में सागर-मसलबाइकर के साथ पूनम लोना ट्विंकल सारिका चौधरी गीता स्वाति राज वर्षा रक्षिमा जीता सफ़ीना रजनी कल्पना आदि सम्मिलित रहे।

