राजधानी को नशा मुक्त करने में जुटी दून पुलिस , थाना प्रभारी पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी और उनकी टीम द्वारा 43.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो लोगों को किया गिरफ़्तार

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।


जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19/08/22 को आई एस बी टी के निकट फ्लाई ओवर के नीचे शक होने पर 21:10 बजे दो व्यक्तियोँ को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से अलग अलग 22.30 व 21.00 कुल 43.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ।

नाम पता अभियुक्त-राकिब पुत्र आरिफ निवासी मेंहुवाला पटेलनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष व उस्मान पुत्र मोबिन ग्राम थापुर इस्माइलपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर उम्र 27 वर्ष ।

बरामदगी
43.30 ग्राम अवैध स्मैक ,
[अनुमानित कीमत लगभग 129000/-(एक लाख उन्तीस हजार रुपये)]

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम यह स्मैक बिहारीगढ़ से शाहरुख से खरीद कर लाये हैं तथा देहरादून आकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते है जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी
2-वरिष्ठ उ0नि0 नवीन जुराल
3- उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा चौकी प्रभारी आई एस बी टी
4-उ0नि0 दीपक गैरोला
5-का0 राजीव कुमार
6-का0 मनोज कुमार
7-का0 विनोद बचकोटी
8-का0 रविशंकर
9-का0 कैलाश पंवार
10-कां0 सुरेंद्र मेहरा
11-का0 सोनी कुमार