अतिक्रमण अभियान – राजधानी को जाम से मुक्त करने में जुटी दून पुलिस , 43 दुकानों के हुए चालान

Uttarakhand


देहरादून Big News Today)

राजधानी देहरादून की कमान संभालने के बाद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने यातायात की व्यवस्था को सही करने को प्राथमिकता बताया था. जिसको लेकर लगातार एसएसपी ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध दुकाने , सब्ज़ी मंडी में अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए ।

गुरुवार को डालनवाला क्षेत्र में निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक डालनवाला , निरीक्षक सीपीयू नरेश भोरियाल ने धर्मपुर सब्ज़ी मंडी में दुकानों को अपनी सीमित जगह पर ही लगाने को कहा फुटपाथों पर लगी सब्ज़ी की दुकानों से अक्सर जाम की स्थिति बनती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही दुकानदारों को कहा गया कि आगे से दुबारा गलती होने पर कार्यवाही की जाएगी ।मौक़े पर आराघर चौकी इंचार्ज प्रवीण पुण्डीर भी रहे मौजूद।

जोगीवाला चौक की यातायात अव्यवस्था के संबंध में आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा दिनांक 12/08/2022 को जोगीवाला चौक का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें यातायात के प्रभाव पर पढ़ रहे दबाव तथा उसके समाधान के संबंध में चौकी प्रभारी जोगीवाला तथा चौक पर तैनात यातायात कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में सीपीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश भोरियाल द्वारा अपनी टीम तथा थाना पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर आज दिनांक 12/08/2022 को अतिक्रमण के विरुद्ध प्रथम चरण में धर्मपुर मंडी ,आराघर, अग्रवाल बेकरी, तथा द्वितीय चरण में दर्शन लाल चौक,लैंसडौन चोक ,ओरिएंट, कनक,सर्वे चौक क्षेत्र में अभियान चलाया गया जिसमे कुल 43 अतिक्रमण कारियों के चालान किए गए तथा फुटपाथ पर रखा सामान नगर निगम द्वारा जब्त किया ।