इन IPS को दुबारा मिली अब ये बड़ी ज़िम्मेदारी पढ़िए

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

शासन ने निदेशक itda के पद पर एडीजी अमित सिन्हा की तैनाती के आदेश जारी किए थे। इसी क्रम में एडीजी अमित सिन्हा ने निदेशक itda का चार्ज ग्रहण कर लिया है।itda में रहते हुए सिन्हा ने कई अहम व नए प्रयोग किये है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

इसमे ड्रोन व इसके संचालन को लेकर देशभर के एक्सपर्ट उत्तराखंड आये इसके अलावा अपणु सरकार पोर्टल समेत कई अहम आईटी सेक्टर में सरकार के कामकाज व आमजन की योजना को itda ने अहम मुकाम दिया है। आपको बताते चले कि सिन्हा निदेशक विजिलेंस भी है।