दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से दी मात

Sports


जोहान्सबर्ग| जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है और भारत की यह पहली हार है. इससे पहले उसने इस मैदान पर दो टेस्ट जीते हैं. वहीं तीसरे टेस्ट ड्रॉ रहे. दक्षिण अफ्रीका की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान डीन एल्गर उन्होंने 188 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली.